Saturday, December 28, 2019

ऐश्वर्य ने एक दिन में 3 गोल्ड जीते, क्वालिफिकेशन में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

मप्र अकादमी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 63वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में एक ही दिन में तीन गोल्ड मेडल जीते। उन्होंने 50 मीटर थ्री पोजीशन राइफल के इंडिविजुअल और सीनियर/जूनियर टीम इवेंट में यह गोल्ड जीते हैं। उन्होंने 50 मीटर जूनियर थ्री पोजिशन प्रोन इंडिविजुअल के क्वालीफिकेशन में 1200 में से 1175 अंक अर्जित कर नया राष्ट्रीय रिकार्ड भी बनाया है। राही सरनोबत और मनु भाकर ने भी गोल्ड मेडल जीते। 50 मीटर जूनियर थ्री पोजिशन प्रोन इंडिविजुअल में ऐश्वर्य ने 455 अंक अर्जित किए।


इसका सिल्वर केरल के ऋषि गिरीश और ब्रॉन्ज पंजाब के सतनाम सिंह के नाम रहा। 50 मी. राइफल थ्री पोजिशन जूनियर टीम में ऐश्वर्य ने हर्षित बिंजवा और आकाश पाटीदार के साथ मिलकर 3480.0 अंक बनाए और पहले स्थान पर रहे। पंजाब दूसरे स्थान पर रहा।


उप्र की टीम 7 ब्रॉन्ज मेडल जीत सकी


उप्र की टीम 7 ब्रॉन्ज मेडल जीत सकी। 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन सीनियर टीम इवेन्ट में एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, गोल्डी गुर्जर और हर्षित बिंजवा की टीम ने 3487.0-157.00 अंकों के साथ नेवी और आर्मी की टीमों को हराया। नेवी की टीम की ओर से राहुल पुनिया, नीरज कुमार और अजय ठाकुर तथा आर्मी की टीम में चयन सिंह, कैलाश चंद और जाहिद हुसैन शामिल थे। पुरस्कार वितरण कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने किया


भारत के जेरेमी ने कतर इंटरनेशनल कप में सिल्वर जीता, पहली बार 300+ किलो वजन भी उठाया

भारत के वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुनगा ने कतर इंटरनेशनल कप में सिल्वर मेडल जीता। जेरेमी ने 67 किग्रा वेट कैटेगरी में कुल 306 किलो वजन उठाया। 17 साल के जेरेमी ने स्नैच में 140 किलो और क्लीन एंड जर्क में 166 किलो वजन उठाया। यूथ ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट जेरेमी ने 27 रिकॉर्ड तोड़े। इसमें नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड शामिल हैं। जेरेमी ने नेशनल और अपना यूथ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा।


मिजोरम के जेरेमी ने इस साल की शुरुआत इगात कप में सिल्वर मेडल जीतकर की थी। तब, उन्होंने स्नैच में 131 और क्लीन एंड जर्क में 157 किलो वजन उठाया था। फिर अप्रैल में एशियन चैंपियनशिप में 297 किलो (134+163 किलो) वजन उठाकर यूथ वर्ल्ड और एशियन रिकॉर्ड तोड़ा था। सितंबर में वर्ल्ड चैंपियनशिप में जेरेमी ने 296 किलो वजन उठाकर दसवें नंबर पर रहे थे। इसके अलावा, उन्होंने इस साल एशियन यूथ चैंपियनशिप और एशियन जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड व सिल्वर जीते थे।


जेरेमी खेल मंत्रालय की टॉप्स स्कीम में शामिल


जेरेमी ने 12 इंटरनेशनल और 15 नेशनल रिकॉर्ड तोड़े। वे खेल मंत्रालय की टॉप्स स्कीम में भी शामिल हैं। उन्होंने तीन यूथ वर्ल्ड, तीन यूथ एशियन, छह कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड तोड़े। वहीं, पांच यूथ नेशनल, पांच जूनियर नेशनल और पांच सीनियर नेशनल रिकॉर्ड तोड़े।


अभी वर्ल्ड रिकॉर्ड से 33 किलो दूर हैं जेरेमी
जेरेमी ने पिछले साल यूथ ओलिंपिक में 62 किग्रा वेट कैटेगरी में गोल्ड जीता था। उन्होंने इस साल से वेट कैटेगरी बदली और पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में 67 किग्रा कैटेगरी में उतरे थे। जेरेमी ने कतर में 306 किलो वजन उठाया। उन्होंने करिअर में पहली बार 300+ किलो वजन उठाया। हालांकि, वे अभी भी वर्ल्ड रिकॉर्ड से 33 किलो दूर हैं। इस कैटेगरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड 339 किलो (155+185 किलो) का है।


जेरेमी पहले बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेते थे, दोस्तों को देख वेटलिफ्टिंग शुरू की
जेरेमी के पिता नेशनल लेवल के बॉक्सर थे। जेरेमी अपने चार भाइयों और पिता के साथ बॉक्सिंग की ट्रेनिंग करते थे। एक दिन उन्होंने अपने दोस्तों को पास की एकेडमी में कोच से वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग लेते देखा। तब उन्हें लगा कि इस खेल में स्ट्रेंथ की काफी जरूरत होती है और उन्हें इसे खेलना शुरू करना चाहिए। इसके बाद उन्होंने वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग लेना शुरू किया था। कोच उन्हें 2024 ओलिंपिक के लिए तैयार कर रहे हैं।


सेबेस्टीनो ने 60 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, इंटर मिलान के लिए गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

फुटबॉल क्लब इंटर मिलान ने शनिवार को सीरी ए टूर्नामेंट के एक मुकाबले में जेनोआ को 4-0 से हराया। इस दौरान मिलान के सेबेस्टीनो एस्पोसिटो ने 60 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वे अपने क्लब के लिए गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। इस दौरान सेबेस्टीनो की उम्र 17 साल 172 दिन थी। इनसे पहले 1958 में मारियो कार्सो ने 17 साल की उम्र में गोल किया था।


मैच में मिलान की ओर से रोमेलू लुकाकू ने दो गोल 31वें और 71वें मिनट में किए। एक गोल रॉबर्टो गागलियर्डिनी ने 32वें मिनट में किया, जबकि युवा खिलाड़ी सेबेस्टीनो ने 64वें मिनट में पेनाल्टी से गोल किया। मिलान इस जीत के बदौलत 42 अंक के साथ तालिका में जुवेंट्स के साथ शीर्ष पर काबिज हो गया।