Wednesday, January 22, 2020

6299 रु. का टेक्नो स्पार्क गो प्लस स्मार्टफोन लॉन्च, एक साल के अंदर स्क्रीन टूटी तो फ्री में बदलेगी कंपनी

हांगकांग बेस्ड स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन स्पार्क गो प्लस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे सिर्फ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में ही लॉन्च किया है। इसकी कीमत 6,299 रुपए है। यह पर्पल और ब्लू कलर जैसे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी इसके साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी दे रही है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत स्पार्क गो प्लस की खरीदी तीन माह के लिए गाना ऐप की सब्सक्रिप्शन मुफ्त दे रही है, इसकी कीमत 297 रुपए है। इसके अलावा कंपनी फोन के साथ ब्लूटूथ भी मुफ्त दे रही है जिसकी कीमत 799 रुपए है।


इसे पिछले साल लॉन्च हुए स्पार्क गो स्मार्टफोन के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है इसलिए कंपनी इसे बिग-बी भी बोल रही है। फोन में 6.52 इंच का डॉट नॉच एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसमें 89.5% बॉडी-टू-स्क्रीन रेशो मिलता है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज क्वाड- कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर है। फोन में दो जीबी की रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट है जिससे स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 4000 एमएएच बैटरी है जो एआई सेविंग और सेफ चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करती है। इसके फ्रंट और रियर दोनों ओर 8 मेगापिक्सल का ही कैमरा मिलता है।


यह है टेक्नो स्पार्क गो प्लस के बेसिक स्पेसिफिकेशन




  1.  





































































    डिस्प्ले साइज6.52 इंच
    डिस्प्ले टाइपएचडी प्लस ड्रॉप नॉच डिस्प्ले, 1600x720 पिक्सल रेजोल्यूशन
    सिम टाइपडुअल नैनो सिम + डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट
    ओएसहाईओएस 5.5.2 बेस्ड एंड्रॉयड 9 गो वर्जन
    प्रोसेसरक्वाड- कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर
    रैम2 जीबी
    स्टोरेज32 जीबी
    एक्सपेंडेबल128 जीबी
    रियर कैमरा8MP AI कैमरा विद डुअल फ्लैश विद बुकहे एफेक्ट, AI ब्यूटी मोड सपोर्ट
    फ्रंट कैमरा8MP विद AI ब्यूटी मोड, पोर्टेट मोड, फ्रंट फ्लैशलाइट, एडजस्टेबल फ्लैशलाइट ब्राइटनेस
    बैटरी4000 एमएएच
    कनेक्टिविटीवाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, 4जी, माइक्रो यूएसबी पोर्ट
    सेंसर

    एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर


    सिक्योरिटीफिंगरप्रिंट सेंसर (बैक पैनल)
    डायमेंशन66.8mmx75.8mmx8.4mm
    कलरवैकेशन ब्लू और हिलियर पर्पल



ऑनर 9X स्मार्टफोन, मैजिक वॉच 2 और फिटनेस बैंड 5i भारत में लॉन्च, 19 जनवरी को पहली सेल

 चीनी कंपनी ऑनर ने सोमवार को भारतीय बाजार में पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला ऑनर 9X स्मार्टफोन लॉन्च किया। कंपनी ने इसके 4 जीबी और 6 जीबी रैम वाले दो वैरिएंट बाजार में उतारे हैं। इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा जबकि सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया है।


इवेंट में कंपनी ने अपनी मैजिक वॉच 2 स्मार्टवॉच भी लॉन्च की जिसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपए  है। इसी के साथ ऑनर ने फिटनेस बैंड 5i समेत ब्लूटूथ ईयरफोन भी लॉन्च किए। ईयरफोन को छोड़कर सभी प्रोडक्ट की बिक्री 19 जनवरी से शुरू होगी। 


इवेंट में लॉन्च हुए प्रोडक्ट की कीमत और ऑफर्स




  1. ऑनर 9X स्मार्टफोन: कीमत और स्पेसिफिकेशन


     


     




    • कंपनी ने ऑनर 9X को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। यह 4 जीबी और 6 जीबी रैम ऑप्शन में अवेलेबल है। दोनों में ही 128 जीबी का स्टोरेज मिलेगा।

    • फोन मिडनाइट ब्लैक और सफायर ब्लू कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। फोन की पहली सेल 19 जनवरी से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

    • पहली सेल के दौरान ऑनर 9X के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेजे वैरिएंट की खरीदी पर एक हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    • इसके अलावा ICICI और कोटक महिंद्रा के क्रेडिट-डेबिट कार्ड से खरीदी करने पर भी 10% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर 19 से 22 जनवरी तक वैलिड है।


    वैरिएंट वाइस कीमत













    4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज13,999 रुपए
    6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज16,999 रुपए

     


    यह है ऑनर 9X के बेसिक स्पेसिफिकेशन





































































    डिस्प्ले साइज6.59 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस, 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले
    सिम टाइपडुअल नैनो सिम
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई विद कस्टम EMUI 9.1 
    प्रोसेसरऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 810 प्रोसेसर
    रैम4 जीबी / 6 जीबी
    स्टोरेज128 जीबी
    एक्सपेंडेबल512 जीबी (माइक्रो एसडी)
    रियर कैमरा48MP (प्राइमरी सेंसर) +8MP(वाइड एंगल सेंसर विद 120 डिग्री व्यू) + 2MP(डेप्थ सेंसर)
    फ्रंट कैमरा16 मेगापिक्सल (पॉप-अप)
    बैटरी4000 एमएएच विद 10W चार्जिंग सपोर्ट वाया यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
    सिक्योरिटीरियर फिंगरप्रिंट सेंसर
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस,  3.5 एमएम ऑडियो जैक
    सेंसरकंपास, एंबिएंट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर
    डायमेंशन163.5x77.3x8.8 एमएम
    वजन196.8 ग्राम

     


     




  2. ऑनर मैजिक वॉच 2: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन


     


     




    • फोन के अलावा इवेंट में ऑनर मैजिक वॉच 2 भी लॉन्च की गई। इसे 42 एमएम और 46 एमएम ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फोन की पहली सेल 19 जनवरी से शुरू होगी। इसे ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीदा जा सकेगा। वॉच खरीदन वाले ग्राहक को ऑनर AM61 ब्लूटूथ ईयरफोन मुफ्त दिया जाएगा। यह ऑफर 19 से 22 जनवरी तक वैलिड है। प्राइम सब्सक्राइबर्स इसे 18 जनवरी को खरीद सकेंगे।

    • लॉन्चिंग ऑफर के तहत सभी बैंकों के क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर 6 महीने का नो-कॉस्ट ईएमआई प्लान ऑफर किया जा रहा है। वहीं एसबीआई क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 10% का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा जियो यूजर्स को वॉच की खरीदी पर 2200 रुपए के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।

    • इसके 42 एमएम में 1.2 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा जो 390x390 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगा। 46 एमएम में 1.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा जो 454x454 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट मिलेगा।

    • कंपनी का कहना है कि 42 एमएम में 7 दिन की बैटरी लाइफ समेत वर्चुअल पेस सेटर, हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम और जीपीएस जैसे फीचर्स मिलेंगे। 46 एमएम में 14 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी।

    • यह 8 आउटडोर और 7 इनडोर स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट करेगी। वॉच 5ATM वाटर रेजिस्टेंट है और हुवावे की ट्रूस्लीप 2.0 टेक्नोलॉजी से लैस है।


    वैरिएंट वाइस कीमत 





















    46 एमएम चारकोल ब्लैक12,999 रुपए
    46 एमएम फ्लेक्स ब्राउन14,999 रुपए
    42 एमएम अगैट ब्लैक11,999 रुपए
    42 एमएम साकुरा गोल्ड14,999 रुपए

     




  3. ऑनर बैंड 5i: कीमत और स्पेसिफिकेशन


     



     



    • कंपनी ने इवेंट में 1,999 रुपए कीमत का फिटनेस बैंड 5i भी लॉन्च किया। इसे भी 19 जनवरी से अमेजन से खरीदा जा सकेगा। अमेजन प्राइम मेंबर्स इसे 18 जनवरी को खरीद सकेंगे। इसकी बॉडी ब्लैक कलर की है जबकि इसके बैंड कई रंगों में उपलब्ध है।

    • बैंड 5i में 160x80 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 0.96 इंच का टच सेंसिटिव डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 91mAh बैटरी है जो 9 दिन तक चलती है।

    • इसमें 3 एक्सिस सेंसर समेत ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, इंफ्रारेड लाइट वियरिंग डिटेक्शन सेंसर भी है। 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट सपोर्ट करने वाले इस बैंड में ब्लूटूथ 4.2 वर्जन कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है। 

    • 24 ग्राम वजनी यह बैंड 9 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट करता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट से सीधे चार्ज किया जा सकता है। इसे फुल चार्ज होने में 1.5 घंटे का समय लगता है।


     




  4. ऑनर ब्लूटूथ ईयरफोन


     



     



    • इवेंट में कंपनी ने दो ब्लूटूथ ईयरफोन भी लॉन्च किए हैं। इसमें स्पोर्ट और स्पोर्ट प्रो शामिल हैं। स्पोर्ट वैरिएंट की कीमत 1,999 रुपए जबकि स्पोर्ट प्रो की कीमत 3,999 रुपए है। जो वैरिएंट को फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदे जा सकेंगे। फिलहाल इनकी बिक्री की तारीख तय नहीं की गई है।




गैलेक्सी नोट 10 लाइट लॉन्च; 38999 रु. शुरुआती कीमत, लॉन्चिंग ऑफर में कंपनी दे रही 5 हजार रुपए का डिस्काउंट

साउथ कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 लाइट को लॉन्च कर दिया है। दो वैरिएंट में लॉन्च हुए नोट 10 लाइट की शुरुआती कीमत 38999 रुपए है। फोन की बिक्री 2 फरवरी से शुरू होगी। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसे सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट स्मार्टफोन के साथ ग्लोबली लॉन्च किया था। इसे गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है।


फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मिलने वाला एस-पेन सपोर्ट। यह एस-पेन फोन के रिमोट कंट्रोल का काम करेगा। फोन रिमोट शटर फीचर से लैस है जिसकी बदौलत फोन को बगैर छुए फोटो और गाने बदले जा सकते हैं। इसमें टेक्स्ट एक्सपोर्ट फीचर भी मिलता है, जिससे एस-पेन से फोन में लिखा गया टेक्स्ट, रिडेबल टेक्स्ट में कन्वर्ट हो जाता है जिसे कॉपी-पेस्ट-शेयर किया जा सकता है। 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी/6 जीबी रैम वाले इस फोन में 10 एनएम ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाला गैलेक्सी नोट 10 लाइट स्मार्टफोन पॉकेट पीसी का काम करेगा।



गैलेक्सी नोट 10 लाइट के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और ऑफर्स




  1. वैरिएंट वाइस कीमत और ऑफर्स


     



    • कंपनी ने गैलेक्सी नोट 10 लाइट के दो वैरिएंट लॉन्च किए है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 38,999 रुपए है जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 40,999 रुपए है। फोन ऑरा ब्लैक, ऑरा रेड और ऑरा ग्लो जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

    • फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे 3 फरवरी से ऑनलाइन-ऑफलाइन रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग ऑफर के तहत गैलेक्सी नोट 10 लाइट की खरीदी पर 5 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।


     




  2. फोन के बेसिक स्पेसिफिकेशन


     





























































    डिस्प्ले साइज6.7 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस, इंफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले
    सिम टाइपडुअल नैनो सिम
    ओएसएंड्रॉयड 10
    प्रोसेसर10nm एक्सीनोस 9810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
    रैम6GB/8GB
    स्टोरेज128GB
    एक्सपेंडेबल1TB (माइक्रो एसडी कार्ड)
    रियर कैमरा12 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे (ट्रिपल कैमरा सेटअप) विद फ्लैश
    फ्रंट कैमरा32 मेगापिक्सल    
    बैटरी4500 एमएएच विद सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
    सिक्योरिटीइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
    डायमेंशन76.1x163.7x8.7 एमएम
    वजन199 ग्राम

     


     




क्यों खास है गैलेक्सी नोट 10 लाइट




  1. रिमोट कंट्रोल का काम करेगा एस-पेन


     



     


    फोन के साथ एस-पेन सपोर्ट मिलेगा जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी पर काम करेगा। इसमें स्क्रीन-ऑफ मैमो फीचर है, जिसकी बदौलत बंद स्क्रीन में भी स्क्रीन पर लिखा और ड्रॉ किया जा सकता है। इसमें किसी भी समय नोट बनाए जा सकते हैं, जिन्हें नोट ऐप में भी सेव किया जा सकता है।


     




  2. बिना टच किए करें फोटोग्राफी


     



     


    इसके साथ मिलने वाले एस-पेन की बदौलत फोन को कही भी रखकर फोटो खींचे जा सकते हैं। इस पेन फोन के रिमोट कंट्रोल का काम करेगा। इसके पेन से फोटो स्क्रॉल की जा सकती है साथ ही गाने भी चेंज किए जा सकते हैं वो भी बगैर फोन को हाथ लगाए।


     




  3. पोर्टेबल हार्डड्राइव


     



     


    फोन में 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। वहीं, माइक्रो एसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यानी फोन के स्टोरेज को बार-बार खाली करने की समस्या से मुक्ति मिलेगा क्योंकि फोन एक पोर्टेबल हार्ड ड्राइव का भी काम करेगा। 1 टीबी स्टोरेज में 10 लाख से ज्यादा फोटोज, 5 लाख से ज्यादा गाने और 500 से ज्यादा एचडी मूवीज को स्टोर किया जा सकता है।


     




  4. DSLR जैसी फोटो क्वालिटी


     



     


    इस स्मार्टफोन में हाई-एंड कैमरा क्वालिटी मिलती है। फोटो-वीडियोज के लिए इसमें मल्टी कैमरा सिस्टम दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर 12 मेगापिक्सल के तीन कैमरे दिए गए हैं। इसके मल्टी कैमरा सेटअप में लाइव फोकस, सुपर स्टडी और ऑल-इन-वन वीडियो एडिटिंग सूइट जैसे फीचर्स मिलेंगे। फोन में डुअल पिक्सल टेक्नोलॉजी फीचर मिलता है जो कम रोशनी में भी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी मिलती है। इसके अलावा इसमें एआई बेस्ड सीन ऑप्टिमाइजर है जो ऑब्जेक्ट की पहचान तक सेटिंग एडजस्ट करता है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो पंच होल में फिट है, इसके जरिए भी डिटेल और हाई-रेजोल्यूशन सेल्फी ली जा सकेंगी।


     




  5. दमदार बैटरी


     



     


    फोन में 4500 एमएएच की दमदार बैटरी पैक दिया गया है। बैटरी इंटेलीजेंट एडॉप्टिव पावर सेविंग मोड से लैस है जिससे लंबा बैटरी बैकअप मिलता है। फोन 25 वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी से लैस है, जिसके जरिए एक घंटे की चार्जिंग में दिनभर का बैकअप मिलता है।


     




  6. टैबलेट जैसे स्क्रीन साइज


     



     


    फोन में 6.7 इंच का इंफिनिटी-ओ, सुपर एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो किसी टैबलेट की तरह दिखता है। इसमें बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलता है। फोन में फुल व्यू डिस्प्ले मिले इसके लिए इसमें पंच होल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पंच होल कैमरा भी बेहद पतला है।




सोनी ने भारत में लॉन्च किया 24 हजार रु. का एंड्रॉयड वॉकमेन, इसमें 3.6 इंच का डिस्प्ले है, 26 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी

सोनी इंडिया ने अपनी आईकॉनिक वॉकमेन सीरीज को दोबारा रिफ्रेश्ड कर दिया है। कंपनी ने बुधवार को भारतीय बाजार में एंड्रॉयड बेस्ड वॉकमेन NW-A105 लॉन्च किया। इसकी कीमत 23,990 रुपए है। यह सिर्फ ब्लैक कलर में अवेलेबल है, इसकी बिक्री 24 जनवरी से शुरू होगी। इसमें 16 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3.6 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा। एंड्रॉयड 9 ओएस पर चलने वाला यह वॉकमेन हाई रेजोल्यूशन ऑडियो सपोर्ट करता है।


इसमें वाई-फाई सपोर्ट मिलता है जिसके जरिए यूजर अपने पसंदीदा ट्रैक को डाउनलोड कर सकता है। फुल चार्जिंग में इसमें 26 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। आसान और फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।