Wednesday, January 22, 2020

गैलेक्सी नोट 10 लाइट लॉन्च; 38999 रु. शुरुआती कीमत, लॉन्चिंग ऑफर में कंपनी दे रही 5 हजार रुपए का डिस्काउंट

साउथ कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 लाइट को लॉन्च कर दिया है। दो वैरिएंट में लॉन्च हुए नोट 10 लाइट की शुरुआती कीमत 38999 रुपए है। फोन की बिक्री 2 फरवरी से शुरू होगी। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसे सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट स्मार्टफोन के साथ ग्लोबली लॉन्च किया था। इसे गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है।


फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मिलने वाला एस-पेन सपोर्ट। यह एस-पेन फोन के रिमोट कंट्रोल का काम करेगा। फोन रिमोट शटर फीचर से लैस है जिसकी बदौलत फोन को बगैर छुए फोटो और गाने बदले जा सकते हैं। इसमें टेक्स्ट एक्सपोर्ट फीचर भी मिलता है, जिससे एस-पेन से फोन में लिखा गया टेक्स्ट, रिडेबल टेक्स्ट में कन्वर्ट हो जाता है जिसे कॉपी-पेस्ट-शेयर किया जा सकता है। 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी/6 जीबी रैम वाले इस फोन में 10 एनएम ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाला गैलेक्सी नोट 10 लाइट स्मार्टफोन पॉकेट पीसी का काम करेगा।



गैलेक्सी नोट 10 लाइट के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और ऑफर्स




  1. वैरिएंट वाइस कीमत और ऑफर्स


     



    • कंपनी ने गैलेक्सी नोट 10 लाइट के दो वैरिएंट लॉन्च किए है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 38,999 रुपए है जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 40,999 रुपए है। फोन ऑरा ब्लैक, ऑरा रेड और ऑरा ग्लो जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

    • फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे 3 फरवरी से ऑनलाइन-ऑफलाइन रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग ऑफर के तहत गैलेक्सी नोट 10 लाइट की खरीदी पर 5 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।


     




  2. फोन के बेसिक स्पेसिफिकेशन


     





























































    डिस्प्ले साइज6.7 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस, इंफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले
    सिम टाइपडुअल नैनो सिम
    ओएसएंड्रॉयड 10
    प्रोसेसर10nm एक्सीनोस 9810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
    रैम6GB/8GB
    स्टोरेज128GB
    एक्सपेंडेबल1TB (माइक्रो एसडी कार्ड)
    रियर कैमरा12 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे (ट्रिपल कैमरा सेटअप) विद फ्लैश
    फ्रंट कैमरा32 मेगापिक्सल    
    बैटरी4500 एमएएच विद सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
    सिक्योरिटीइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
    डायमेंशन76.1x163.7x8.7 एमएम
    वजन199 ग्राम

     


     




क्यों खास है गैलेक्सी नोट 10 लाइट




  1. रिमोट कंट्रोल का काम करेगा एस-पेन


     



     


    फोन के साथ एस-पेन सपोर्ट मिलेगा जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी पर काम करेगा। इसमें स्क्रीन-ऑफ मैमो फीचर है, जिसकी बदौलत बंद स्क्रीन में भी स्क्रीन पर लिखा और ड्रॉ किया जा सकता है। इसमें किसी भी समय नोट बनाए जा सकते हैं, जिन्हें नोट ऐप में भी सेव किया जा सकता है।


     




  2. बिना टच किए करें फोटोग्राफी


     



     


    इसके साथ मिलने वाले एस-पेन की बदौलत फोन को कही भी रखकर फोटो खींचे जा सकते हैं। इस पेन फोन के रिमोट कंट्रोल का काम करेगा। इसके पेन से फोटो स्क्रॉल की जा सकती है साथ ही गाने भी चेंज किए जा सकते हैं वो भी बगैर फोन को हाथ लगाए।


     




  3. पोर्टेबल हार्डड्राइव


     



     


    फोन में 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। वहीं, माइक्रो एसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यानी फोन के स्टोरेज को बार-बार खाली करने की समस्या से मुक्ति मिलेगा क्योंकि फोन एक पोर्टेबल हार्ड ड्राइव का भी काम करेगा। 1 टीबी स्टोरेज में 10 लाख से ज्यादा फोटोज, 5 लाख से ज्यादा गाने और 500 से ज्यादा एचडी मूवीज को स्टोर किया जा सकता है।


     




  4. DSLR जैसी फोटो क्वालिटी


     



     


    इस स्मार्टफोन में हाई-एंड कैमरा क्वालिटी मिलती है। फोटो-वीडियोज के लिए इसमें मल्टी कैमरा सिस्टम दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर 12 मेगापिक्सल के तीन कैमरे दिए गए हैं। इसके मल्टी कैमरा सेटअप में लाइव फोकस, सुपर स्टडी और ऑल-इन-वन वीडियो एडिटिंग सूइट जैसे फीचर्स मिलेंगे। फोन में डुअल पिक्सल टेक्नोलॉजी फीचर मिलता है जो कम रोशनी में भी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी मिलती है। इसके अलावा इसमें एआई बेस्ड सीन ऑप्टिमाइजर है जो ऑब्जेक्ट की पहचान तक सेटिंग एडजस्ट करता है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो पंच होल में फिट है, इसके जरिए भी डिटेल और हाई-रेजोल्यूशन सेल्फी ली जा सकेंगी।


     




  5. दमदार बैटरी


     



     


    फोन में 4500 एमएएच की दमदार बैटरी पैक दिया गया है। बैटरी इंटेलीजेंट एडॉप्टिव पावर सेविंग मोड से लैस है जिससे लंबा बैटरी बैकअप मिलता है। फोन 25 वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी से लैस है, जिसके जरिए एक घंटे की चार्जिंग में दिनभर का बैकअप मिलता है।


     




  6. टैबलेट जैसे स्क्रीन साइज


     



     


    फोन में 6.7 इंच का इंफिनिटी-ओ, सुपर एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो किसी टैबलेट की तरह दिखता है। इसमें बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलता है। फोन में फुल व्यू डिस्प्ले मिले इसके लिए इसमें पंच होल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पंच होल कैमरा भी बेहद पतला है।